Header Ads Widget

प्लूरल्स पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में कई अहम निर्णय

मधुबनी - लदनियां से संवाददाता हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

नव गठित प्लूरल्स पार्टी की बाबूवरही विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक खाजेडीह स्थित हाई स्कूल प्रांगण में हुई। अध्यक्षता चन्द्रकिशोर कामत ने की। संचालन रंजीत यादव ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से आठ सदस्यीय बूथ कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सुनने आये लोगों में शामिल लगभग 500 युवाओं ने सदस्यता ली। क्षेत्रीय संपर्क अभियान अनवरत चलाते रहने पर बल दिया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी आलाकमान पुष्पम प्रिया चौधरी की अगुआई में युवाओं ने बेरोजगारी दूर करने, रोजगारोन्मुखी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, संवैधनिक अधिकारों की रक्षा आदि के लिए राजनीतिक चुनावी लड़ाई शुरू कर दी है। उनकी जीत हुई तो भ्रष्टाचार का समूल नष्ट कर नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

वर्त्तमान सरकार की दमनकारी नीति के कारण लोगों के परेशानियां बढ़ती दिख रही है। लोग वर्तमान सरकार से मुक्ति पाना चाहते है। हमारी नेता किसान, शोषित, पीड़ित व नौजवानों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। इसके लिए हमारे कार्यकर्ता रातदिन मिहनत कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में व्योमेश कुमार झा, रमण कुमार, संदीप मिश्रा, अखिलेश कुमार सिंह, बद्रीनारायण सिंह, श्रवण आर्या, वृजबिहारी आदि शामिल हैं।