बैठक की शुरुआत नव पदस्थापित बीडीओ अखिलेश्वर कुमार समेत सभी नवागंतुक पदाधिकारी के परिचय से हुई। गत बैठक की सम्पुष्टि पर पंसस रामचंद्र ठाकुर, दिलीप यादव, हीरा चौधरी, मो. मुजाहिर समेत कई सदस्यों ने उनके द्वारा दिये गये प्रस्ताव को विलोपित किये जाने का सवाल उठाया और हंगामा किया।
प्रमुख, उपप्रमुख व बीडीओ ने सदस्यों को संतुष्ट करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी। जिप सदस्य रामाशीष पासवान ने दिये गये प्रस्ताव में छेड़छाड़ करने व अनुपालन प्रतिवेदन की शून्यता का सवाल उठाया। कहा कि उनके द्वारा एकहरी पंचायत स्थित 14 एकड़ की बैरिया परती पर केन्द्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसके बदले अनपेक्षित प्रस्ताव लिखा गया है। अनुपालन प्रतिवेदन की शून्यता पर उन्होंने खेद प्रकट किया।
उन्होंने वंचित लोगों को राशनकार्ड का लाभ दिये जाने की मांग की। सदन में मौजूद सदस्यों ने मनरेगा, नलजल, गलीनाली, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, आंगनबाड़ी, जनवितरण, इन्दिरा आवास, पीएम आवास, कृषि, पशुपालन आदि विषयों पर बारी-बारी से चर्चा की। सदस्यों ने आरटीपीएस में बरती जा रही अनियमित कार्यकलाप का सवाल उठाया।
मौके पर सीओ नीशीथ नंदन, मुखिया संजू देवी, जुरनी देवी, बविता देवी, विमला देवी, सपना देवी, अजय साह, दिलीप यादव, सत्यदेव सिंह, कपिलदेव साफी, रामचन्द्र ठाकुर, दुखी राम, राजलाल पासवान, मो. कैयूम, डॉ. कुमार अमन, एमओ सुमित कुमार, बिजली जेई पंकज शर्मा, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, पीओ अरसद जमाल समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।