मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट ।प्रखंड क्षेत्र के सोठगांव गांव स्थित शक्ति केन्द्र भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सह समाजसेवी गौड़ी शंकर महतो के दरवाजे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 104वें जयंती पर शुक्रवार को भाजपा प्रखंड ईकाई द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से हुई.
उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को पाग व दोपटा से स्वागत किया गया.बताते चलें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अनील कुमार सिंह व संचालन हरलाखी विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र कुमार यादव के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी श्री यादव ने कहा कि पं.दीनदयाल एक महान राष्ट्रवादी चिन्तक,विचारक तथा कुशल संगठनकर्ता थे. उनका लक्ष्य सभी तबके के लोगों का विकास था.खासकर उन्होंने गरीबों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ा.
वहीं भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता गौड़ी शंकर महतो ने कहा कि पं दीनदयाल अखिल भारतीय जनसंघ के विभिन्न दायित्व का एकात्म मानववाद की प्रेरणा के साथ निर्वाहन किया तथा देश सेवा में अपना प्राण त्याग दिया. पं दीनदयाल का सपना अंतोदय के तहत विकास की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक गरीब, शोषित तथा वंचित व्यक्ति सभी तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना था.
कहा कि सरकार ने पं दीनदयाल से प्रेरित होकर विभिन्न योजनाओं को पं दीनदयाल के नाम से रखा तथा वृहद स्तर पर योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है और उनके मार्गदर्शन पर चलकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चौहमुखी विकाश हो रहा है.वहीं दुसरी ओर प्रखंड के बौरहर मंडल अध्यक्ष अनील भारती व संचालन प्रजापति झा के नेतृत्व में हिसार गांव में भी पं दीन दयाल उपाध्याय जयंती मनाया गया जहां उपस्थित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
मौके पर राम प्रवेश ठाकुर, मंडल महामंत्री रामबाबू यादव,राजीव कुमार, केशव कुमार सिंह, संतोष कुमार महतो, बंटी सिंह, राम कृपाल महतो, राम पदार्थ राउत, हरि मोदी, घुरन राउत, अजय भगत,विष्णुदेव पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.