मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :
प्रखंड के खाजेडीह स्थित इन्टर कॉलेज परिसर में बन रहे नव निर्मित भवन-निर्माण की शुरुआत का निरीक्षण संबंधित पदाधिकारियों ने किया। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्यप्रमंडल 1, मधुबनी के अभियंता सोनू कुमार, सहायक अभियंता ताहिर हुसैन व प्राचार्य भागवत ठाकुर ने निर्माण कार्य में लगाये जा रहे बालू, सिमेंट, गिट्टी व लोहे का निरीक्षण किया।
इनलोगों ने संवेदक तथा राजमिस्त्रियों को प्राकल्लन के बारे में विस्तार से बताया। भवन का निर्माण स्थानीय विधायक सह मंत्री कपिलदेव कामत के ऐच्छिक कोष से हो रहा है।
लगभग 15 लाख की लागत से बनने वाले इस भवन का संवेदक बेचन कामत को बनाया गया है। निरीक्षण कर्ताओं ने संवेदक को एक तरफ जहां कई आवश्यक निर्देश दिये, वहीं उनकी कार्यशैली की भी सराहना की। पदाधिकारियों ने निर्माण वस्तुओं की गुणवत्ता पर संतोष जताया।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.