मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट : निश्चय संवाद को ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्चुअल रैली का आयोजन सोमवार को किया गया। मुख्यमंत्री श्री कुमार द्वारा ऑनलाइन प्रसारित इस संवाद को कार्यकर्ताओं ने लेपटॉप, स्मार्टफोन, एल ईडी स्क्रीन, टीवी, कम्प्यूटर तथा प्रोजेक्टर से पर्दे पर देखा तथा सुना।
पंचायती राज्य मंत्री सह स्थानीय विधायक के निज आवास मोतनाजय में जिला पार्षद सदस्या विणा कुमारी के द्वारा और पंचायत सरकार भवन व पंचायत भवनों में इस संवाद को प्रसारित करने की विशेष व्यवस्था की गई थी। कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने शामियाने की छाया में कुर्सियां लगवाई थी। इस कार्यक्रम को जदयू कार्यकर्ता व नेताओं के अतिरिक्त दूसरी पार्टी से जुड़े लोगों ने भी देखा।
कार्यक्रम देखने वालों में प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, उपप्रमुख मनोज यादव, सत्यनारायण साफी, हरिनारायण सहनी, प्रदीप राय, विजय राम, रामबालक सिंह, उमेश सिंह, सुशील मंडल, राजेन्द्र ठाकुर,विदु कामत समेत हजारों लोग शामिल हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.