मधुबनी नगर से फिरोज आलम की रिपोर्ट । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककना रेलवे गुमती के समीप सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। बघार में घास के लिए गई महिलाओं द्वारा देखने के बाद ग्रामीणों को जब यह जानकारी दी गई तो इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे। सूचना पर नगर थाना पुलिस भी पहुंची। शव की पहचान सहुआ गांव के स्व  इस्लाम के पुत्र अबू हसन (30)  के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
 शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी मिलेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई मो. शहाबुद्दीन के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। शहाबुद्दीन ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में काम नहीं मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। कल शाम करीब चार बजे वह घर से निकला था। रात में वापस नहीं आने पर खोजबीन शुरू हुई। रात भर कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह पेड़ से लाश झूलने की सूचना पर लोग वहां पहुंचे तो उसकी पहचान हुई। काम नहीं मिलने पर तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.