Header Ads Widget

नयी सेवा शर्त शिक्षकों के साथ अन्याय:--अवधेश।




मधुबनी - रहिका से पप्पू कुमार झा की रिपोर्ट। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य व्यापी आह्वान पर संघ के रहिका प्रखंड अध्यक्ष विजयशंकर चौधरी की अध्यक्षता में स्थान प्रखंड मुख्यालय रहिका में शिक्षकों ने संकल्प सभा का आयोजन किया तथा आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लिया। 

सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रधानसचिव अवधेश कुमार झा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जारी नया सेवा शर्त नियमावली 2020 शिक्षकों के साथ अन्याय है। शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं दिया गया तथा पेंशन, ग्रूप बीमा, ग्रेच्युटी इत्यादि मुलभुत और कल्याणकारी सुविधाओं का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। नये सेवाशर्त में प्रोन्नति, स्थानांतरण, सेवा निरंतरता जैसे गैर वितीय सुविधाओं का भी सही तरीके से प्रावधान नही किया गया है।  

सरकार के द्वारा 15℅वेतन वृद्धि की घोषणा मजाक लगता है। संकल्प सभा को संवोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के इस दोहरी नीति के कारण शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है।सरकार के गलत शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीति की जमकर आलोचना की तथा सेवा शर्तो में सुधार करने तथा राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए सहायक शिक्षकों की भांति सभी सुविधाएं प्रदान करने की मांग की। अन्यथा आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में सरकार को इसका खमियाजा भुगतने को तैयार रहना होगा। 

सभा को जिला उपाध्यक्ष लीलाधर पासवान, जयनाथ झा,प्रेम कुमार ,ललन ठाकुर, राजीव कुमार, अंजय कुमार, मृत्युंजय पासवान, जगदेव पासवान, महेन्द्र यादव, संजय राय, अखिलेश यादव, गौड़ीनाथ राय, पन्नालाल पटेल, मो. एहसान, कृपानाथ झा सहित दर्जनों संघीय प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।