Header Ads Widget

भेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदल गांव में एक महिला की विद्युत स्पर्शाघात से मौत



मधुबनी - मधेपुर से नुर मोहम्मद कासमी की रिपोर्ट। भेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदल गांव में एक महिला की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। शनिवार देर शाम को घटना उस समय हुई जब तेज नारायण महतो की 25 वर्षीय पत्नी कंचन देवी चापाकल पर पानी लेने गई थीं।

घटना के बारे में बताया जाता है कि चापाकल से पानी निकालने के लिए विद्युत मोटर लगा हुआ था। घटना के समय महिला ज्यों हीं चापाकल चलाने के लिए डंडा पर हाथ रखी तो वह करंट की चपेट में आकर चापाकल से चिपके ही रह गई। परिजन जबतक वहां पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी और वह जमीन पर गिरी पड़ी थीं।

मृतका को एक 5 महीने का तो दूसरा 3 साल का पुत्र है। घटना के बाद से दलदल गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।