मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट: प्रखंड के शिल्पियों ने वैदिक काल के अभियंता भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धापूर्वक की। सैकड़ो पूजा पंडालों में सजे मूर्तियों की पूजा वैदिक विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर की गई। पूजा से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
बढ़ते पूजा पंडालों के कारण देर शाम तक पूजा होती रही। पूजा पंडालों के हिसाब से पंडितों की संख्या कम पड़ गई, जिसकारण एक पंडित को तीन से चार यजमानों के घर पहुंचकर पूजा करनी पड़ी। इस अवसर पर भजन कीर्तन व नाच- गान का आयोजन किया गया है। पूजा स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.