मधुबनी नगर से फिरोज आलम की रिपोर्ट। भाजपा के नगर मंडल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु के लिए पूरे शहर में विभिन्न कार्यक्रम रखा । जिस कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया और नगर कार्यालय से लेकर स्थानीय गंगासागर चौक तक पटाखा फोड़ते हुए नगर टीम पैदल मार्च किया और उनके दीर्घायु के लिए गंगासागर चौक पर लगभग 200 गरीबी के बीच भोजन वितरण किया गया ।
वहीं पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश कुमार के आवास पर उनके दीर्घायु के लिए हवन का भी कार्यक्रम किया गया । भाजपा पार्टी जिला कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ किया गया। टुडे नगर में इस कार्यक्रम में उनके दीर्घायु के लिए नगर टीम नगर अध्यक्ष होते चौधरी की अध्यक्षता में बीते 14 सितंबर से लेकर प्रत्येक दिन सेवा का काम कर रही है ताकि हर गरीब के दिल से प्रधानमंत्री के लिए उनके दीर्घायु होने के लिए आशीर्वाद निकले ।
इस कार्यक्रम में विधान परिषद सुमन कुमार महासेठ, जर्मन जय सिंह, सुनील मिश्रा, जितेंद्र झा , राजू जी अशोक राम, बद्री राय, नरेंद्र रावत, प्रकाश दुबे, अरुण प्रसाद, रत्नेश, अशोक राम , कृष्णानंद,विनोद प्रसाद, शंकर झा, विकास कुमार, विकास आनंद, मनोज कुमार मीणा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.