Header Ads Widget

पिपरौन एनएच 104 पर टेम्पो से ठोकर लगने से एक महिला की हुई मौत



पिपरौन एनएच 104 पर टेम्पो से ठोकर लगने से एक महिला की हुई मौत


मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव स्थित एनएच 104 पर टेम्पो की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई.मृत महिला की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी बिट्टू महतो की पत्नी करीब तीस वर्षीय कविता देवी के रुप में बताया गया है.घटना सोमवार देर शाम की है.जानकारी के अनुसार महिला मजदूरी करके अपने गर वापस जा रही थी.

उसी के दौरान एनएच 104 स्थिति मध्य विद्यालय पिपरौन के निकट सामने से आ रही टेम्पो चालक ने उसे ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई.इधर घटना को अंजाम देकर टेम्पो चालक भागने लगे लेकिन स्थानीय लोगों ने पिछा करते हुए बेता परसा निवासी टेम्पो चालक मो.लाल के घर तक पहुंच गये जहां ग्रामीणों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

इसके बाद परिजनों को बुलाकर वहीं एक पंचायत हुई.पंचायत में चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए पंचायत में हुए निर्णय को मानते हुए परिजनों को उचित मुआवजा देकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रेम लाल पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी,लेकिन परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानुनी कारवाई करने से इंकार कर दिया और गांव में ही पंचायती कर मामले का निपटारा कर लिया है.