न्यूज़ डेस्क।अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले की जांच करने गई बिहार पुलिस आज वापस पटना लौट आई है। टीम ने मीडिया को बताया कि केस सीबीआई को ट्रान्सफर हो गया है। सुशांत के पिता द्वारा किए गए पटना में एफआईआर के आधार पर ही सीबीआई अब इस केस को अपने हाथों में लेगी। यह सब अनुसंधान का एक पार्ट है। हम लोगों को मुम्बई में कोई परेशानी नहीं हुई। हम लोगों ने अपना काम किया और लौट आए। ऐसे में अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा।
बताते चलें टीम के चार सदस्य पटना लौट आए हैं पर टीम को मदद करने के लिए मुंबई गए पटना के नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी फिलहाल मुंबई में अभी भी क्वारंटीन हैं। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के कई बार अनुरोध के बाद भी आईपीएस तिवारी को रिहा नहीं किया जा रहा है l दरअसल पटना पुलिस अब तक जुटाए गए सबूतों की फ़ाइल तैयार करने में जुटी है। इस मामले से जुड़े तमाम काग़ज़ात इकट्ठा किए जा रहे हैं जो सीबीआई को जरूरत पड़ने पर सौंपा जा सकें।
सेन्ट्रल रेंज के आईजी संजय सिंह के अनुसार इस मामले में कई अहम सबूत मिल गए हैं और कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। उधर सुशांत के पिता ने कहा कि जल्द से जल्द सीबीआई अपनी जांच प्रक्रिया शुरू करे अन्यथा जांच में देरी होने से जांच प्रभावित हो सकती है।
जैसा कि आप को मालूम होगा सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुशांत के पिता ने पटना में उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम 28 जुलाई को मुम्बई रवाना हुई थी।