मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । जयनगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहीद चौक समेत अन्य चौक चौराहों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एवं वरीय अधिकारी के आदेशानुसार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया ।
इस दौरान बिना हेलमेट ,बिना गाड़ी कागजात एवं बिना फेस मास्क पहने दर्जनों वाहन चालकों से जुर्माना की राशि वसूल कीया।अपर थाना प्रभारी एसएन सारंग के नेतृत्व में आयोजित किस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 2 दर्जन से अधिक वाहनों की जांच की गई ।
इस क्रम में बिना मास्क लगाए ,हेलमेट पहने एवं बिना वाहन कागजात के आरोप में दर्जनों वाहन चालकों से जुर्माना की राशि वसूली गई। जयनगर अपर थाना प्रभारी एसएन सारंग ने बताया कि लॉक डाउन के मद्देनजर एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर वाहन चालकों को मास्क लगाकर चलना अनिवार्य है ।उन्होंने कहा कि बेवजह अनावश्यक सड़को पर घूमने वाले ,बिना पास वाहन चलाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.