लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट। बाबूबरही। बाबुबरही पिरही पंचायत अंतर्गत खड़कगबनी गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भाजपा के द्वारा विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित किया गया विधानसभा स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता रणधीर खन्ना ने किया।
बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद रहे। रंधीर खन्ना ने सांसद श्री निषाद को मिथिलांचल का पारंपरिक पाग,दुपट्टा और मिथिला पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। सांसद निषाद ने संबोधित करते हुए कहा अबकी बार बिहार में एनडीए 200 से ऊपर सीट लाएगी। विरोधी कितने भी जाल बिछा लें जनता झांसे में नहीं आएगी।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। वही संगठन के मजबूती पर बल दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ता व आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में इस बार भी एनडीए का सरकार बनेगी। इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है ।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार में चौमुखी विकास हो रही है वहीं बिहार में एनडीए के सरकार में भी चौमुखी विकास हुई है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री बेबी चंकी, जिला अध्यक्ष शंकर झा, जिला महामंत्री ज्योति नारायण मंडल ,अति पिछड़ा अध्यक्ष मंगल बिहारी कामत, जिला प्रभारी अशोक सहनी सहित बीजेपी के सभी स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।