Header Ads Widget

खजौली प्रखंड के ठाहर टोले श्यामपट्टी गांव में युवाओं ने श्रमदान से किया सड़क का निर्माण ।

मधुबनी खजौली रमण पाठक की एक खास रिपोट ।

खजौली /प्रखंड क्षेत्र के ठाहर गांव स्थित टोले श्यामपट्टी में युवा समाजसेवी प्रशांत मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण ने श्रमदान से बर्षों से गढ़ा में तब्दील हो चुके सड़क की निर्माण से किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है ।

मालूम हो कि खजौली प्रखंड क्षेत्र के सराबे पंचायत के श्यामपट्टी टोल स्थित एक ग्रामीण सड़क तेज पानी   के वहाब कटने के कारण    यह ग्रामीण सड़क पर  पूर्ण रूप से  आवागमन पिछले कई बर्षों से अवरुद्ध हो चुका था ।सड़क में करीब 30 से 40 पिट लंबाई करीब 10 फिट गहरा गढ़ा हो जाने के कारण ठाहर श्यामपट्टी के दर्जनों किसान को भारी फहजीयत का सामना करना पड़ता था ।

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सड़क पानी के बहाव में बह जाने के बाद सम्बंधित विभाग को कोइ बार सूचना दिया गया ।लेकिन सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के कुम्भकर्णी निंद्रा टूटने का जब नाम नही लिया तो ।गाँव के ही दर्जनो युवक ने युवा समाजसेवी प्रशांत मिश्र के नेतृत्व में श्रमदान कर करीब 30 से 40 फिट लम्बा टूटे सड़क पर पहले  होम पाइप गिराकर व मिट्टी गिराकर उक्त सड़क से बंद पड़े आवागमन को सुचारू रूप से चालू किया ।

स्थानीय किसान सत्य नारायण सिंह ,जगरनाथ मिश्र ,विधा नन्द मिश्र ,अभिराम पाठक बाबू साहेब मिश्र सहित दर्जनों किसान ने बताया कि इस सड़क से आवागमन अबरुद्ध रहने के कारण यँहा के किसान को अपने खेत मे किसानी कार्य करने के लिय जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था ।रास्ता नही रहने के कारण यहाँ के किसान सही ढंग से अपने खेत मे लगे फसल को सहि से सुरक्षा नही  कर पाने के कारण इसका असर किसान की फसल की पैदावार पर   पड़ता था ।

वंही इस मौके  भास्कर झा उर्फ मुकुंद ,प्रशांत मिश्र पिंटू ,वार्ड सदस्य दिनेस मिश्र ,राम नाथ झा ,चन्देश्वर पाठक ,नारायण जी मिश्र ,संतोष कामत ,भरत झा ,अभय सिंह ,अजय मिश्र ,भवन जी झा ,रितेश झा ,आलोक झा ,सौरव सिंह उर्फ बाबुल ,छोटू सिंह ,विजय कुमार उर्फ राजा ,देवेंद्र प्रशाद सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।