Header Ads Widget

लदनियां में नलजल की कुल योजनाओं में से 47 प्रतिशत योजनाएं बावजूद सरकारी दबाव के पूरी नहीं की जा सकी




मधुबनी- लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट।
सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र लदनियां में नलजल की कुल योजनाओं में से 47 प्रतिशत योजनाएं बावजूद सरकारी दबाव के पूरी नहीं की जा सकी है। सरकारी आदेश के अनुसार संवेदकों को इसे पूर्ण करने के लिए 15 सितंबर तक का अंतिम समय मिला है। कार्य में बरती जा रही शिथिलता से स्पष्ट हो गया है कि कार्य की पूर्णता के लिए निर्धारित समयावधि पर्याप्त नहीं है।

पूछे जाने पर बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां कुल 213 वार्ड हैं। इसमें 207 वार्डों में प्रखंड प्रशासन की स्वीकृति के बाद राशि का आवंटन हुआ था। शेष छह वार्डों की नलजल योजनाएं पीएचईडी के जिम्मे हैं, जिसकी शुरुआत नहीं हो सकी है। प्रखंड से स्वीकृत 113 वार्डों में काम पूरा हो चुका है, जिसका मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया। जबकि 94 योजनाएं सम्प्रति अपूर्ण हैं।