लौकहा विधानसभा क्षेत्र संख्या 40 में खुटौना प्रखंड के मझौरा पंचायत के गांव चैनपुर, जटही, पिपराही एवं लौकही प्रखंड के नरही, बाजूवन में राष्ट्रीय जनता दल के साथियों के साथ बूथ कमेटी एवं बूथ लेवल एजेंट पर विशेष चर्चा हुआ एवं बूथ लेवल एजेंट गठन का कार्यक्रम अग्रसारित किया गया,जिसमें श्री नारायण महतो प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल एवं दुर्गानंद राऊत, अजीजुर रहमान रामसेवक महतो , देव कुमार महतो योगेंद्र महतो अनेकों कार्यकर्ता भाग लिया।
लौकहा विधानसभा क्षेत्र संख्या 40 प्रखंड खुटौना के पंचायत झाझपट्टी आशा के गांव झाझपटटी का चुनावी कार्यक्रम हेतु दौरा किया जिसमें गांव में विकास नाम का चीज नहीं है जो अभी भी विकास से कोसों दूर है। आज झाझपटटी गांव में रामाशीष महतो एवं भुनेश्वर महतो से मुलाकात हुई उसने बताया कि विधायक जी क्षेत्र मे कोई विकास नहीं किया । अभी भी बलान नदी के किनारे जो व्यक्ति बसा है। विकास से अभी भी कोसों दूर है ।
माननीय सुशासन जी श्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि बलान नदी के दोनों साइड एक बार आ के देखे उसके बाद विकास का ढिंढोरा पीटे, वहां के लोगों को अभी भी स्वच्छ पानी रोड और आम जन समस्याएं से कोसों दूर है लोगों ने बताया कि सुशासन बाबू और यहां के विधायक विकास नाम का कोई मतलब ही नहीं समझता विकास कैसे करेगा।
इसी पंचायत के ए कम्मा गांव नंदलाल महतो जी से मुलाकात हुई उन्होंने बताया कि अब तक हमलोग बाढ़ से न सुरक्षित हैं ना रोड है अगर कोई डिलीवरी पेशेंट या मर जेंसी हो जाए तो अभी भी डॉक्टर के यहाँ जाने के लिए किसी तरह मोटरसाइकिल से मेन रोड पर पेशेंट को ले जाकर बस वगैरह करवाते हैं, तब जैसेतैसें पेशेंट का जान बच पाता है। अगर यह संसाधन नहीं रहे तो पेशेंट दम तोड़ देगी नंद लाल जी पूरे गांव में हमको भी घुमाया हमने देखा वहां भी विकास का कोई चीज नहीं है रोड तो खंडहर बन गया है राशन सही से उपलब्ध नहीं हो रहा है।
इसी पंचायत के हिंगवा गांव पहुंचा वहां धनिक लाल साहू से मुलाकात हुई, और साहू जी ने कहा रोड सब तो टूट फूट गया है। उसको कोई देखने वाला नहीं है हमने हिंगवा गांव को अपने स्तर से भी दौरा किया और कुछ हमारे समाज के लोग भी उपस्थित थे। दिन में लाल बाबू महतो रामबाबू महतो जी उसके बाद यहां से मैं चैनपुर के लिए रवाना हुआ चैनपुर में रामसेवक महतो जी देव जी रामजी महतो जी और मनोज सिंह जी से मुलाकात हुई यह लोग भी बताएं कि जन समस्या का यहां घोर अभाव है ।
जिनको इस पंचवर्षीय में तत्काल विधायक जी सुलभ नहीं करा पाए इस गांव को दौरा करते हुए लौकही प्रखंड के नरही गांव पहुंचे वहां भी रोड से गुजरे तो नरहिय से अंधरामठ जाने के लिए समय 2घंटा लगा रोड की इतनी खस्ता हालत थी कि हम क्या बतावे हमको लगा कि ईधर कभी विकास ही नहीं हुआ और लोगों ने बताया की नीतीश कुमार के पहले पंचवर्षीय में कुछ विकास हुआ एवं रोड बना उसके बाद रोड टूटा उसको देखने के लिए कोई अभी तक नहीं आया ना लोकल विधायक विकास के लिए सोचा अशोक रावत, गंगा रावत रामसेवक महाराजी से विशेष चर्चा किया लोग भी बताया कि आम समस्या का इधर घोर अभाव है। लेकिन विधायक भी कभी इस पर ध्यान नहीं देते और कहते हैं कि सुशासन है क्राइम के ग्राफ तो बहुत आगे बढ़ गया है आए दिन बलात्कार रोड रावड़ी और मर्डर तो आम बात हो गई है किसान को समस्या भारी है जैसे कोई किसान खुश नहीं है यहीं से मैं अपने घर की ओर रवाना हुई।
श्रीनारायण महतो प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जनता दल,सह अध्यक्ष मिथीलांचल नोनिया बेलदार महासंघ।