देश के जाने-माने मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी कुछ देर पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने शुरुआती लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच कराई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। पुष्टि के बाद उन्हें इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
इन्होंने अपने चाहने वालों से दुआ करने की अपील की है ताकि जल्द से जल्द इस बीमारी को हराकर अस्पताल से छुट्टी ले साथ ही साथ राहत इंदौरी ने अपने फैन्स से उन्हें या उनके परिवार के लोगों को कॉल या मैसेज ना करने की गुजारिश की है । उन्होंने कहा है वह अपनी बीमारी संबंधी सारी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा करते रहेंगे।
बताते चलें राहत इंदौरी मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं और शायरी की दुनिया में पूरे विश्व में मशहूर हैं ।इनके बड़े फैंन फ़ॉलवर्स हैं ।अपनी बेबाक शायरी के लिए यह पूरे विश्व में मशहूर हैं।