न्यूज़ डेस्क। पटना के कंकड़बाग स्थित जेएमडी हॉस्पिटल में उस समय हड़कप मच गया जब एसडीओ सदर ने मजिस्ट्रेट के साथ पहुंचकर हॉस्पिटल को सील कर दिया।
दरअसल पूरा मामला है जब एक कोरोना मरीज को अस्पताल प्रबंधन ने 6 लाख 43 हजार का बिल पकड़ा दिया गया। जब इसकी शिकायत प्रशासन के आला अफसरों को की गई । प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर अस्पताल प्रबंध निर्देशक व डॉक्टर समेत 5 लोगों पर एफ आई आर दर्ज कर ली।
मरीज़ के स्वजनो द्वारा लिखित शिकायत पर प्रभारी जिलाधिकारी रिची पांडेय ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को टीम गठित कर फौरन जांच के आदेश दिए।
बतातें चले कि कोरोना मरीज के परिजनों को कच्चा बिल बनाकर 6 लाख 43 हजार वसूलने की कोशिश अस्पताल ने की जिसके बाद इसकी शिकायत पटना जिला प्रशासन से की थी। जांच में शिकायत सही मिलने पर पटना डीएम कुमार रवि के आदेश पर JDM प्राइवेट अस्पताल के एमडी समेत पांच लोगों पर कंकड़बाग थाना में एफाआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच के बाद प्रशासन ने अस्पताल को सील करने का आदेश दिया था।
इसी आरोप पर कार्रवाई के क्रम में जेडीएम अस्पताल को प्रशासन गुरुवार की रात में सील कर दिया। इस अस्पताल में दो मरीज वेंटिलेटर पर थे, जिन्हें दूसरे प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया गया है। इसके डायरेक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.