न्यूज़ डेस्क। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है उनके जगह अब विनोद कुमार सिंह को नया अधीक्षक बनाया गया है।
दरअसल दो दिन पहले केंद्रीय टीम ने एनएमसीएच का दौरा किया था। यहां के अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य सेवाओं का हाल सही-सही बता दिया । उन्होंने कहा यहां 447 बेड है जबकि केवल 166 ऑक्सीजन ही उपलब्ध है साथ ही साथ उन्होंने कहा कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए यहां 447 बेड है जिसमें 264 बेड खाली है, फिर भी करोना मरीजों को यहां से भगाया जा रहा है। कई बेड़ों पर ऑक्सीजन पाइप भी खराब है। यहां वार्ड बॉय की भी कमी है।
बची कुची कसर यहां के डॉक्टर और नर्सों ने भी अस्पताल की खामियां यहां टीम के सामने गिना डाली। केंद्रीय टीम के सामने सूबे के बड़े अस्पताल की पोल खुलना बिहार सरकार को रास नहीं आया इसकी गाज डॉ निर्मल कुमार सिन्हा पर गिरी और उनके जगह विनोद कुमार सिंह को नया अधीक्षक बना दिया गया।
बताते चलें दो दिन पहले केंद्र से तीन सदस्यीय टीम पटना आई थी । जो कोरोना से बिगड़े हुए हालात का जायजा लेने के बाद वापस दिल्ली रवाना हो गई थी । उन्होंने कोरोना से लड़ाई के तरीके पर असंतोष जताते हुए तरीके में बदलाव लाने का सुझाव दिया है।