न्यूज़ डेस्क। महा गठबंधन सरकार में बिहार के वित्त मंत्री रहे तथा सभापति लोक लेखा समिति अब्दुल बारी सिद्दीकी को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनाया गया है। यह पद पहले क़मरे आलम को दिया गया था क़मरे आलम के राजद छोड़ने के बाद यह पद अब्दुल बारी सिद्दीकी को दिया गया है।
बताते चलें अब्दुल बारी सिद्दिकी 1977 में पहली बार बहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे फिर 1992 में एमएलसी चुने गए और फिर 1995 में एमएलए बने और तब से 2010 तक लगातार विधानसभा चुनाव जीतते रहे, इसके साथ-साथ कई महत्वपूर्ण विभागों में के मंत्री भी बने फिलहाल दरभंगा के अली नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
राजद ने इस बार पार्टी के सबसे सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्दिकी को जिम्मेवारी सौंपी है। अब्दुल बारी सिद्दीकी को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खासम खास माना जाता है ,इन्होंने अपनी राजनीति शुरुआत जेपी आंदोलन से की थी।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण पद जैसे शिक्षा, पीडब्लू डी, संसदीय कार्य, आपकारी, अल्पसंख्यक कल्याण इत्यादि महत्वपूर्ण विभाग पहले भी संभाल चुके हैं यही वजह है जो इतना महत्वपूर्ण पद इन्हें सौंपा गया है।