न्यूज़ डेस्क। बिहार में चुनाव निकट आते ही अपराध भी चरम सीमा पर पहुंच गया है। ताजी घटना भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के केशवपुर गांव की है, जहां एक शादी समारोह चल रहा था तभी अचानक से तीन की संख्या में अपराधियों आ धमके और अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी शादी समारोह में विधायक सरोज यादव भी मौजूद थे।
अपराधियों का टारगेट आरजेडी विधायक सरोज यादव थे । अपराधियों के फायरिंग करते समय स्थानीय लोगों ने अपराधियों को मौके वारदात से पकड़ लिया ।लोगों द्वारा अपराधियों से पूछने पर अपराधियों ने कबूल किया कि वह विधायक सरोज यादव की हत्या करने की मंसूबे से आए थे। मौके वारदात से पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया है, अपराधियों ने जनार्धन यादव नामक एक ठेकेदार द्वारा उसे भेजने और विधायक को मारने की बात स्वीकारी है। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है ।लोगों ने तीनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
बताते चलें जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से अपराधी घटना स्थल पर पहुंचे थे उस गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ है इस वजह से बीजेपी जिला अध्यक्ष से संपर्क कर तफ्तीश भी की जा रही है। तीनों अपराधियों की पहचान फिलहाल हो गई है। इसमें भोजपुर के भदया का गोरख एवं चंदन है तथा तीसरा अपराधी अंकित गजराजगंज का निवासी है। पुलिस तीनों को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है।
इधर विधायक सरोज यादव ने बताया उन्हें पहले भी उन्हे हत्या की धमकी मिली थी इसे लेकर वह पहले ही भोजपुर तथा पटना में एफआईआर दर्ज करा चुके हैं । इस मामले में भी विधायक ने स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दे दिया है।