Header Ads Widget

पकड़े गए ग्रेजुएट गैंग के चोर सदस्य


गुरुवार को राजधानी में पटना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की इन्होंने ग्रेजुएट गैंग  से जुड़े सदस्यों को आज गिरफ्तार कर लिया। राजधानी के पॉश इलाकों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले इस गिरोह का आज पर्दाफाश हो ही गया। इस गिरोह के 6 सदस्य आज पटना पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।इसमें एक आभूषण व्यवसायी भी शामिल है जो चोरी के आभूषण को खरीदा करता था ,इसी गिरोह ने कुछ ही दिनों पहले पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के आवास को भी अपना निशाना बनाया था । इसके साथ ही साथ पटना के कई घरों को भी इन अपराधियों ने अपना निशाना बनाया था।  पटना के एसएसपी ने आज पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों में इंटर पास से लेकर ग्रेजुएट युवक तक शामिल हैं, जो चोरी की गई मोबाइल के पेटीएम एप्स जैसे ऐप्स के माध्यम से पैसा निकाला करते थे साथ ही साथ इसी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग को भी अंजाम दिया करते थे। 
पटना पुलिस को सूचना मिली कि जकनपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के निकट कुछ संदिग्ध बाइक से घूमते देखे जा रहे हैं । सूचना के आधार पर तत्काल इलाके की घेरांबदी कर चार युवकों को पकड़ा गया। इनके पास से एक देसी पिस्टल एक मैगजीन 5 गोलियां 3 बाइक और साथ महंगे मोबाइल फ़ोन बरामद हुए हैं, साथ ही साथ चार लाख की ज्वेलरी भी बरामद की गई है ।अपराधियों में चार चोर पटना के शाहगंज मोहल्ले का है तथा आभूषण खरीदने वाला आलमगंज का बताया जा रहा है। सभी अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस अभी इन लोगों से और पूछताछ कर रही है।