Header Ads Widget

मैट्रिक में नासरीगंज प्रखंड की टाॅपर छात्रा को किया सम्मानित





ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में मैट्रिक में टाॅप‌ करने वाली छात्रा हसरत जहां को रालोसपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजहरूलहक उर्फ चुन्ने खां ने सम्मानित किया है। उक्त छात्रा नासरीगंज बीआरसी में पदस्थापित बीआरपी उम्मत रसूल की बेटी और रालोसपा ‌अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष समीउल्लाह मंसूरी की पोती है। हसरत जहां के साथ ही उसकी छोटी बहन इशरत जहां ने भी प्रथम श्रेणी में मैट्रिक पास किया है। हसरत जहां को 465 अंक(93 प्रतिशत) अंक मिले वहीं उसकी बहन को 401 अंक प्राप्त ‌हुए थे। दोनों जयमंगल हाईस्कूल पिपरडीह की छात्रा थीं। श्री हक ने नासरीगंज के तरावं गांव स्थित इनके घर जाकर ‌छात्राओं और इनके अभिभावकों को बधाई ‌दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में छात्राओं को आगे बढ़ने में हर संभव मदद करेंगे। मौके पर मौना गांव स्थित मदरसा दारे अरकाम के मौलाना अशरफ हुसैन, ऐक्टू के जिला संयोजक सह भाकपा(माले) नेता कैसर निहाल, रालोसपा नेता परवेज आलम और मास्टर अहमद इत्यादि उपस्थित थे।