ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता
रोहतास जिले के बिक्रमगंज थानाक्षेत्र के जोन्ही गांव में खेल के दौरान दो पक्षों के बीच लाठी डंडों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिलाओं समेत दोनों पक्ष के आठ लोग घायल हो गये। घायलों में उर्मिला देवी, चंद्रावती कुंअर, रंजीत कुमार, जयप्रकाश कुमार, सुमन राम, श्रीनिवास राम, मन्नान खां और निसार खां शामिल हैं। इन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों के प्रताप राम और मन्नान खां ने दो अलग अलग एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें 28 लोगों को नामजद और 20 से 25 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। एएसपी संजय कुमार, एसडीएम विजयंत और एसडीपीओ राजकुमार समेत कई वरीय अधिकारी मामले को सुलझाने में व्यस्त हैं।
वहीं घटनास्थल पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ आलोक चंद्र रंजन के अलावा राजपुर, सूर्यपुरा और स्थानीय थाने की पुलिस कैंप कर रही है। बताया जाता है कि गांव में ही लोग आपस में क्रिकेट और फुटबॉल मैच खेल रहे थे। इस दौरान विवाद में मारपीट शुरू हो गयी। मामला अभिभावकों तक पहुंचा। लेकिन स्थिति सामान्य होने के बजाए तनावपूर्ण हो गई। प्रताप राम ने दर्ज कराई गई एफआईआर में झगड़े की वजह खेल तो मन्नान खां ने सुनियोजित मारपीट बताई है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.