ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता
रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थानाक्षेत्र के बराढ़ी गेट के निकट महुआ की शराब के साथ बाइक सवार धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि धंधेबाज अस्सी लीटर महुआ की शराब लेकर अन्यत्र जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बराढ़ी गेट के निकट से उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि घंधेबाज की बाइक भी जब्त कर ली गई है।