Header Ads Widget

नगर परिषद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए सीएम, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने की पार्षदों और अधिकारियों से बातचीत




ख़ुसरू परवेज़ | रोहतास संवाददाता 

नगर परिषद डेहरी-डालमियानगर के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार‌ मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय नेकोरोना संक्रमण और अनलाॅक 1 को लेकर पार्षदों और अधिकारियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही लाॅकडाउन में थोड़ी ढील दी‌ गई है लेकिन कोविड19 का खतरा अभी टला नहीं ‌है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही से संक्रमण में वृद्धि हो सकती है। इसलिए हमने इसके रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिसके पालन में नगर निकायों की‌ अहम भूमिका होगी। सीएम ने कहा कि शहर की साफ सफाई और सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान ‌रखें। और आम लोगों को मास्क पहनने और कोरोना वायरस से संबंधित गाइडलाइंस का पालन करने हेतु जागरूक करते रहेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल ईओ सुशील कुमार, मुख्य पार्षद विशाखा सिंह और उपमुख्यपार्षद बिंदा देवी समेत कई पार्षदों ने सीएम को जानकारी दी कि‌ कोरोना काल में गरीबों के लिए सामुदायिक रसोई, क्षेत्र की साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही अन्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिस पर सीएम ने लोगों को बधाई दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद मुख्य पार्षद और ईओ ने कहा कि शहर को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने के साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु हर संभव उपाय किये जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ