Header Ads Widget

सीमांचल में नशा कारोबार चरम सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त बाइक से गांजा बरामद

अररिया /जोगबनी (ज्ञान मिश्रा )

जोगबनी से बथनाहा की ओर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सबार व्यक्ति बच्चा को बचाने के हुआ दुर्घटनाग्रस्त गाडी संख्या BR 38D 2239 से गांजा के पैकट रास्ते में बिखर गया ।

प्रत्यक्षदर्शी के मानें तो कुछ गांजा पैकेट पब्लिक भी लूटें । वहीं से किसी ने थाना को सुचित किया । थाना से पुलिस बल दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त गाडी एवं गांजा के पैकट बरामद किया जब्त गांजा सात किलो आठ सो ग्राम बताया गया है।