न्यूज़ डेस्क। बिहार में जिन लोगों ने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया है उन लोगों का नया राशन कार्ड जल्द ही मिलने वाला है इसकी जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी, उन्होंने बताया कि राज्य में 20 लाख 95 हज़ार नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं जिसका वितरण अब 25 जून के बाद शुरू कर दिया जाएगा इसकी जानकारी विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की।
साथ ही साथ उन्होंने बताया लॉकडाउन के दौरान अभी तक 4.58 लाख योजनाओं के तहत 7 करोड़ 41 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। प्रवासी के बारे में उन्होंने बताया कि 22 जून तक 18 विशेष ट्रेनों द्वारा अलग-अलग राज्यों से लोगों को लेकर बिहार पहुंचेगी प्रवासी ट्रेन।
कोरोला संकट के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कर रहे हैं तथा सचिव स्तर पर इसकी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।
साथ ही साथ उधर केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि 10 राज्यों ने केंद्र सरकार को पीएमजीकेएवाई के तहत निशुल्क खाद्यान्न वितरण तीन महीनों के लिए और बढ़ा देने के लिए पत्र लिखा है। पासवान ने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' की प्रगति का जायजा लिया है।