Header Ads Widget

IGIMS मे मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

पटना के IGIMS मैं 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है। इससे पहले यहां डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इन सभी को मिलाकर 8 मरीजों की अब तक पुष्टि हो चुकी है।

 सरकार ने इस अस्पताल को ट्रीटमेंट से अलग रखा हुआ था, इसके बावजूद यहां लगातार कोरोना मरीजों का मिलना वाकई चिंता का विषय है।

फिलहाल आईजीआईएमएस प्रशासन ने सभी वार्डों को खाली करवा दिया है, और पुरे परिसर में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है, वही कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद आईजीआईएमएस के डाक्टरों के साथ साथ  80 अन्य कर्मचारियों को कोरोंटाइन भी किया गया है, अस्पताल के हर तरफ कोरोना का हॉटस्पॉट ज़ोन बना दिया गया है, वहीं गंभीर मरीजों को आईसीयू में रखा जा रहा है, बाकी मरीजों को भी अन्य वार्डों में शिफ्ट करवा दिया गया है।

आईजीआईएमएस के निकट राजा बाजार, शेखपुरा, खाजपुरा इत्यादि इलाके पहले से ही हॉटस्पॉट ज़ोन बने हुए हैं ऐसे में सूबे के नामी अस्पताल  में भी कोरोना मरीजों का मिलना काफी गंभीर विषय है।