Header Ads Widget

इसराइल ने किया दावा बन गई कोरोना की वैक्सीन

 सारी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही हैं और लाखों लोग अपनी जान गवा बैठे हैं। ऐसे में दुनिया के लिए एक अच्छी खबर लेकर इसराइल सामने आया है जी हां इसराइल का दावा है कि उसने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है। यह दावा इजराइल के रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्नेट  ने किया है, उन्होंने कहा कि डिफेंस बायो लॉजिकल इंस्टीट्यूट (आइआइबीआर) ने कोरोना की वैक्सीन बनाई है, यह इंस्टीट्यूट अब एंटीबॉडी के लिए पेटेंट प्राप्त करने और भारी मात्रा में उत्पादन करने की तैयारी कर रहा है। इस मामले में अब इजराइल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट के साथ रक्षा मंत्रालय समन्वय करेगा.

बताते चलें कोरोना की वैक्सीन बनाने का दावा करने वाला इजराइल का यह इंस्टिट्यूट दुनिया के सबसे रहस्यमय में से एक माना जाता है।इस इंस्टीट्यूट में इजराइल जैविक और रासायनिक हथियार भी बनाता है। इंस्टिट्यूट के चारों ओर कंक्रीट की दीवार बनी हुई है एवं इंस्टिट्यूट के ऊपर से किसी भी विमान को उड़ने की इजाजत नहीं है।

अब देखते हैं कि आने वाले समय में लोगों को कोरोना संकट से बचाने का इजराइल का यह दावा कितना सच होता है।