Header Ads Widget

मजदूरों को लेकर जयपुर से दानापुर पहुंची पहली ट्रेन

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे बिहारी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन दानापुर लंबे इंतजार के बाद  आखिकार पहुंच ही गई, इन सभी मजदूरों को लेने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे स्वयं दानापुर पहुंचे हुए थे ।इन सभी मजदूरों की पहले स्क्रीनिंग हुई, इसके बाद इन सभी मजदूरों को बस द्वारा इनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था बिहार सरकार ने कर रखी थी। एनडीआरएफ की टीम भी लगातार मजदूरों को सेनीटाइज कर रही थी, आर्मी के जवान भी पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दे रहे थे, अगर कोई संदिग्ध नजर आता है तो उसे आइसोलेट भी किया जाएगा तथा इन्हें 21 दिनों तक क्वॉरेंटाइन में भी रहना पड़ेगा, इसके लिए गर्दनीबाग बालिका उच्च विद्यालय , कॉमर्स कॉलेज, बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, इत्यादि में होम सेंटर बनाया गया है।

दानापुर जैसे ही यह ट्रेन पहुंची पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि एवं एसएसपी उपेंद्र शर्मा भी इन मजदूरों को लेने दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे, इन सभी मजदूरों को मेडिकल टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  करवा रही थी तथा साथ ही साथ सेनीटाइज भी करवाया जा रहा था, उसके बाद सभी को बसों में बैठाकर अलग अलग जिलों में भेजा जा रहा था।

दानापुर में आज लगभग सारे प्रशासनिक अधिकारी इस कार्य में लगे हुए दिखे। दानापुर रेलवे स्टेशन के बाहर स्टेडियम के पास कई बसों का इंतजाम पहले से ही बिहार सरकार की तरफ से किया गया था, जो कि इन सभी मजदूरों को लेकर इनके अलग अलग जिलों तक ले जाएंगी।

जयपुर से इस स्पेशल ट्रेन से 1200 यात्री दानापुर पहुंचे हैं, इन सभी यात्रियों की खुशी दानापुर स्टेशन पहुंचने पर देखते ही बन रही थी, घर वापस पहुंचने पर सभी मजदूर अपने को आजाद जैसा महसूस कर रहे थे।