बीते रात बिहटा के आमना गांव से शुक्रवार को एक सफेद स्कॉर्पियो से हिरन ले जा रहे दो लोगों को गांव वालों ने पकड़ लिया तथा इसकी सूचना बिहटा थाना को दे दी गई पुलिस में हिरन को अपने कब्जे में लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जप्त कर लिया है, गाड़ी मनेर के शोएब खान के नाम से रजिस्टर्ड है यह भी इसी गाड़ी में मौजूद था तथा इसके साथ गुड्डू खान एवं ड्राइवर भी था।
मामला तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है, बिहटा थाना ने दोनों आरोपियों को वन विभाग के हवाले कर दिया है इस घटना के बाद वन विभाग की डीएफओ अधिकारी रुचि सिंह भी पहुंची, उन्होंने कहा दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है दोनों अभियुक्तों को जेल भी भेज दिया गया है, फिलहाल इस मामले की जांच कराई जा रही है और कौन कौन लोग इसमें शामिल है इसकी भी जांच की जाएगी,अगर मामला तस्करी से जुड़ा हुआ मिला तो वन विभाग की तरफ से इन लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.