Header Ads Widget

बिहटा से हिरन ले जा रहे दो लोग गिरफ्तार

बीते रात बिहटा के आमना गांव से शुक्रवार को एक सफेद स्कॉर्पियो से हिरन ले जा रहे दो लोगों को गांव वालों ने पकड़ लिया तथा इसकी सूचना बिहटा थाना को दे दी गई पुलिस में हिरन को अपने कब्जे में लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जप्त कर लिया है, गाड़ी मनेर के शोएब खान के नाम से रजिस्टर्ड है यह भी इसी गाड़ी में मौजूद था तथा इसके साथ गुड्डू खान एवं ड्राइवर भी था।

मामला तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है, बिहटा थाना ने दोनों आरोपियों को वन विभाग के हवाले कर दिया है इस घटना के बाद वन विभाग की डीएफओ अधिकारी रुचि सिंह भी पहुंची, उन्होंने कहा दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है दोनों अभियुक्तों को जेल भी भेज दिया गया है, फिलहाल इस मामले की जांच कराई जा रही है और कौन कौन लोग इसमें शामिल है इसकी भी जांच की जाएगी,अगर मामला तस्करी से जुड़ा हुआ मिला तो वन विभाग की तरफ से इन लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।