Header Ads Widget

बिहार का कोरोना संकट, लगातार बढ़ रहा है आंकड़ा


बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वद्धि कहीं ना कहीं खतरे की बड़ी घंटी की ओर इशारा करती है, लोगों की मृत्यु दर भी लगातार बढ़ ही रही है, जो कि अब तक 12 के पास पहुंच चुकी है, संक्रमित लोगों की बात की जाए तो यह आंकड़ा भी चौंकाने वाला है 2300 को पार कर चुका ये आंकड़ा कहीं ना कहीं बिहार वासियों के लिए सावधान एवं सतर्क करने के लिए काफी है एवं 440 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

जिस प्रकार हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर वापस बिहार पहुंच रहे हैं ,और इसी समय केंद्र एवं राज्य सरकार ने लॉक डॉउन में अभी ही राहत दे दी है जिस कारण लोग बाजारों में बड़ी संख्या में जरूरत का सामान खरीदने दुकानों एवं सड़कों पर निकल रहे हैं, जिससे  कोरोना का खतरा और अधिक बढ़ गया है, शायद यही कारण है कि बिहार में संकर्मित लोगों की संख्या में लगातार तेजी से वद्धि हो रही है।

एक दिन में 175 नए मरीज मिलने से बिहार की जनता भी डरी हुई है उन्हें अब यह डर सताने लगा है कि अगली बारी ना जाने किसकी होगी ?

देशभर में बिहार की बात की जाए तो बिहार ने पूरे भारत देश में 10 राज्यों में अपना नाम शामिल कर लिया है, पहले दसवीं नंबर पर पंजाब हुआ करता था।

पूरे बिहार में आकडों की बात की जाए तो अब तक पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2, औरंगाबाद से 1, भागलपुर से 1, बांका से 6, मधुबनी से 4 और सुपौल जिले से 5 मामले सामने आये हैं। वहीं पहली अपडेट में वैशाली में 23, सुपौल में 10, सीवान में 3, पटना में 7, जमुई, औरंगाबाद, नालन्दा में 1-1, लखीसराय में 2, बेगूसराय में 5, नवादा में 3, मधुबनी में 14, खगड़िया में 12, कटिहार में 13 और गया में 2 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।