आज फिर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार में 17 मई तक लॉकडॉउन की अवधि बढ़ा दिया है, दरअसल पूरे भारत में 35,000 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं एवं 1160 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, इसी को देखते हुए सरकार ने पहले 3 मई तक लॉक डाउन खत्म करने की घोषणा की थी मगर कोरोना संकट एवं इसके बढ़ते प्रकोप के कारण इसे अभी 2 सप्ताह और आगे बढ़ा दिया गया है।
बताते चलें कई राज्य सरकार पहले ही लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के मूड में थे। इस लॉकडाउन में सरकार ने फंसे हुए मजदूरों एवं छात्रों के लिए विशेष ट्रेन द्वारा वापस उनके गांव, शहर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की है इसके लिए इन सभी को सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना होगा। इन लॉकडॉउन शहरों को 3 ज़ोन में बांटा गया है रेड, ऑरेंज और ग्रीन।
ग्रीन जोन में खास आर्थिक गतिविधियों को छूट दी गई है। ग्रीन जोन में बस चल सकेंगी, लेकिन उनकी क्षमता 50 फीसदी ही रहेगी, यानि आधी सीटें खाली रहेंगी। कुछ कार्यालय में भी आधे की ही कर्मी काम करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.