पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस बार भी मुसीबत में पड़े छात्रों को वापस बिहार बुलाने के लिए 30 बसों की व्यवस्था की है, इसके लिए उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात भी कर ली है, उन्होंने सभी बसों को सैनिटाइज कर सभी बच्चों को सुरक्षित बिहार बुलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
इसकी जानकारी उन्होंने टि्वटर के माध्यम से दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार सरकार के पास धन नहीं है मैं तन मन धन से हर बिहारी को बिहार लाने में प्रतिबद्ध हूं, कोटा से छात्रों को लाने हेतु वहां 30 बस लगवा दिया है।
बताते चलें बिहार में जब भी आपदा आई है, इसमें हमेशा जनता के साथ पप्पू यादव स्वयं खड़े रहते हैं। पिछले साल जब 3 दिन लगातार बारिश से पूरा पटना जलमग्न हो गया था, उस समय पप्पू यादव स्वयं सभी जरूरतमंद लोगों के बीच मदद पहुंचाई थी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.