पटना। गृह मंत्री अमित शाह ने छठ पर्व के अवसर पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन के पटना स्थित आवास पर पहुंचकर छठी मैया का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अमित शाह का पारंपरिक विधि-विधान के साथ स्वागत किया गया।
नितिन नवीन ने कहा कि अमित शाह का छठ महापर्व के प्रति यह गहरा सम्मान और आस्था पूरे बिहारवासियों के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने हृदय से अमित शाह का आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होंने इस पावन अवसर पर उनके आवास पर आकर प्रसाद ग्रहण किया और बिहार की इस महान परंपरा को सम्मान दिया।
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रितुराज सिन्हा, बिहार विधान परिषद सदस्य देवेश कुमार ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छठी मैया की पूजा-अर्चना की और बिहार की इस लोक परंपरा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.