न्यूज डेस्क। राजधानी पटना के लिए छह अक्तूबर ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसी मौके पर वह बेली रोड पर मेट्रो के भूमिगत निर्माण कार्य की भी नींव रखेंगे।
लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वह अब शहरवासियों के सामने हकीकत के रूप में उतरने को तैयार है।
मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (सीएमआरएस) ने ट्रायल और तकनीकी जांच पूरी करने के बाद सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. उद्घाटन को लेकर औपचारिक घोषणा भले बाकी हो, लेकिन सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। रेड लाइन (प्राथमिक कॉरिडोर) के न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से जीरो माइल होते हुए भूतनाथ स्टेशन तक मेट्रो परिचालन का सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री मेट्रो कॉरिडोर वन के पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत स्टेशन और 9.35 किलोमीटर लंबे टरनल का शिलान्यास करेंगे।
बोगियों पर दिखेगी कला, ज्ञान और संस्कृति की झलक: शुरुआती दौर में मेट्रो की अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। वहीं मेट्रो की बोगियों पर बिहार के कला, ज्ञान और संस्कृति की झलक दिखेगी। इसके कोच पर पटना मेट्रो लिखा है। साथ ही पटना गोलघर, महावीर मंदिर, भगवान महावीर, मधुबनी पेंटिंग सहित कई कला, ज्ञान और संस्कृति का चित्रण किया गया है। तीन कोच वाली मेट्रो के हर कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की होगी यानी तीन कोच में प्रति ट्रिप लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे।