पटना। होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने अपनी अनुषंगी वितरण कंपनियों—दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) और उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल)—में एजेंसी के माध्यम से कार्यरत मानवबलों को दी जा रही सुविधाओं में व्यापक सुधार करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत एजेंसी कर्मियों के वर्गीकरण में परिवर्तन किया गया है, जिससे उन्हें प्रति माह 520 रुपये से लेकर 3324 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। साथ ही यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है कि एजेंसी मानवबलों को बिना स्पष्टीकरण के सेवा से नहीं हटाएगी।
स्पर्शाघात से मानव क्षति की स्थिति में पूर्व से उपलब्ध मुआवजे की राशि के अतिरिक्त अब एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मियों को 6 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस तथा स्थायी अथवा आंशिक विकलांगता की स्थिति में 50 लाख रुपये तक की सहायता राशि और अन्य पैकेज का लाभ मिलेगा। इसके अलावा तकनीकी श्रेणी-3 की नियमित बहाली (आयोजित परीक्षा) के दौरान इन कर्मियों को उनके कार्य अनुभव के आधार पर अतिरिक्त लाभ देने का भी प्रावधान किया गया है। इसके तहत परीक्षा के कुल अंकों में प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की दर से अधिकतम 5 वर्षों तक 15 प्रतिशत अधिमान्य अंक प्रदान किए जाएंगे।
इन प्रावधानों से एजेंसी के माध्यम से कार्यरत मानवबलों को न केवल सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता मिलेगी बल्कि उनके मनोबल और कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.