पटना, 31 जुलाई 2025: बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की विभिन्न चल रही परियोजनाओं की गहन समीक्षा कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार द्वारा की गई। इस बैठक में मुख्यालय एवं फील्ड स्तर के अधिकारीगण, परियोजना से जुड़ी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रबंध निदेशक ने सभी कार्यान्वयन एजेंसियों एवम् अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं।
श्री कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन ग्रिड उपकेंद्रों एवम् संचरण लाइनों की भौतिक रूप से स्थल निरीक्षण किया जाय। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण एवं राइट ऑफ वे से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, जिससे परियोजनाओं में किसी प्रकार की देरी न हो।
श्री कुमार ने सभी एजेंसियों को निर्माणाधीन ग्रिड सबस्टेशनों एवं ट्रांसमिशन लाइनों को तय कार्यक्रमानुसार पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्रीय भ्रमण कर प्रगति की नियमित निगरानी करने और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.