पश्चिम चंपारण। बिहार, बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (BSPTCL) द्वारा संचालित राज्यभर की संचरण परियोजनाओं की गहन समीक्षा कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में की गई। पटना स्थित मुख्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में कंपनी के मुख्यालय एवं फील्ड स्तर के वरिष्ठ अधिकारी, परियोजनाओं से जुड़ी कार्यान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं तकनीकी सलाहकारगण शामिल हुए।
बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक श्री कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी चल रही परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूर्ण की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री कुमार ने अधिकारियों को सभी निर्माणाधीन ग्रिड उपकेंद्रों तथा ट्रांसमिशन लाइनों का स्थल पर जाकर नियमित निरीक्षण करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने भूमि अधिग्रहण एवं राइट ऑफ वे (Right of Way) से जुड़ी समस्याओं को शीघ्रता से सुलझाने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी बाधाएं परियोजनाओं की गति को धीमा करती हैं, जिनका समय रहते समाधान आवश्यक है।
प्रबंध निदेशक ने यह भी निर्देश दिया कि सभी एजेंसियां निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर पूरा करने की दिशा में गंभीरता से प्रयास करें। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि परियोजनाओं की प्रगति पर निगरानी हेतु क्षेत्रीय भ्रमण को नियमित बनाया जाए तथा प्रत्येक चरण में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और वर्तमान में आ रही चुनौतियों एवं उनके समाधान को लेकर चर्चा की। श्री कुमार ने सभी को आश्वस्त किया कि कंपनी स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि राज्य की विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं भरोसेमंद बनाया जा सके।
यह समीक्षा बैठक राज्य की ट्रांसमिशन क्षमता को विस्तार देने और ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।