पटना जिला के कुल 152 स्थानों से लोग वेबकास्टिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे जिसमें लगभग 76,000 उपभोक्ता एवं माननीय जन-प्रतिनिधि शामिल हुए।
पटना जिला मुख्यालय का मुख्य प्रोग्राम ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था जिसमें जिलाधिकारी, पटना लगभग 1,000 उपभोक्ताओं, माननीय जन-प्रतिनिधिगण, अभियंताओं एवं अधिकारियों के साथ जुड़े हुए थे।
उपभोक्ताओं द्वारा 125 यूनिट निःशुल्क बिजली मिलने पर काफी हर्ष व्यक्त किया गया। इन लोगों द्वारा बताया गया कि सरकार के इस कदम से समाज में प्रकाश एवं खुशहाली व्याप्त हुई है।
जिलाधिकारी, पटना ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना अंतर्गत सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दी जाती है। यह सरकार का ऐतिहासिक कदम है। लोग काफी प्रसन्न हैं। पटना जिला में शहरी (पेसू) क्षेत्र में कुल 5.75 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 5.5 लाख घरेलू तथा कुटीर ज्योति के उपभोक्ता हैं। *इन सभी 11.25 लाख उपभोक्ताओं* को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इन उपभोक्ताओं से 125 यूनिट की बिजली का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। साथ ही अतिरिक्त यूनिट को भी पूर्व की तरह सब्सिडी के साथ प्रदान किया जा रहा है।
पटना जिला में जुलाई की खपत के अनुसार 4.25 लाख घरेलू उपभोक्ताओं की खपत 125 यूनिट तक है एवं इन सभी 4.25 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को इस माह में शून्य विपत्र भेजा जा रहा है। फलस्वरूप इन उपभोक्ताओं को लगभग 27 करोड़ की बचत हुई है।
पटना जिला में 11.25 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री कर पटना जिला में 63 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी प्रतिमाह दी जा रही है। यह पूर्व में दी जा रही सब्सिडी के अतिरिक्त है।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों में खुशी का माहौल है। 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली एवं सब्सिडी के कारण हुए बचत का उपयोग आमजन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरी के लिए किया जा रहा है।