कोचस (रोहतास), 31 जुलाई।प्रखंड कोचस स्थित राज वाटिका में गुरुवार को पूर्व सचिव एवं पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में एक भव्य जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों नागरिक, किसान, युवा और महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुईं। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस संवाद में 500 से अधिक गाड़ियों का काफिला और 5000 से ज्यादा लोगों की भागीदारी ने कार्यक्रम को जनसैलाब में तब्दील कर दिया।
जन संवाद को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार राय ने कहा, “मैं विधायक-सांसद बनने नहीं आया हूं। जहां भी रहा हूं, वहां जनता का मंदिर बनाने का प्रयास किया है। अंत्योदय की भावना से कार्य करता आया हूं और आज भी उसी सेवा भाव से यहां उपस्थित हूं।”उन्होंने यह भी कहा कि यह संवाद कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता से जुड़ने और उनके विचारों को समझने की एक निरंतर प्रक्रिया है।जनता ने जताया भरोसा।जन संवाद के दौरान करगहर क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित नागरिकों ने दिनेश कुमार राय के प्रति समर्थन व्यक्त किया।महेंद्र सिंह ने कहा –“इस बार हम लोग दिनेश राय जी को मंत्री बनाकर भेजेंगे। हमारा नारा है – भावी विधायक नहीं, भावी सांसद।”श्रीमती ऊषा सिंह ने कहा –“ऐसे ईमानदार और चरित्रवान प्रतिनिधि पूरे बिहार के लिए जरूरी हैं, जो असल में सेवा का भाव रखते हैं।”करहगर पंचायत के मुखिया गुलाखर पांडे ने कहा – “अगर करहगर विधानसभा को बदलना है, तो दिनेश राय को लाना ही होगा। जनता को अब असली हीरा पहचानना होगा।”
जगनारायण सिंह ने कहा –“यदि दिनेश राय चुनाव लड़ते हैं, तो हर विभाग में बेहतरीन कार्य होगा।”संवाद की शुरुआतकार्यक्रम के समापन पर दिनेश कुमार राय ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा – “यह संवाद केवल एक दिन का आयोजन नहीं है, यह सतत जनसंवाद की शुरुआत है। मेरी प्राथमिकता जनता की सेवा और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करना है।”
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.