Header Ads Widget

गया- धनबाद रेलखंड के मध्य गाड़ी संख्या 13330 पटना- धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस का किया गया औचक निरीक्षण |

 




 
 
धनबाद -15.07.25

आज दिनांक 15.07.25 को धनबाद मंडल के टिकट निरीक्षकों एवं टिकट चेकिंग दस्ता द्वारा गया-धनबाद रेलखंड के मध्य गाड़ी संख्या 13330 पटना- धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस में यात्री सुविधा का निरीक्षण एवं औचक टिकट चेकिंग किया गया |
टिकट चेकिंग के परिणामस्वरूप 62 यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 19,040 रूपये जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई |



मोहम्मद इकबाल
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)