Header Ads Widget

बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के ज़िला स्तरीय अभियान का भव्य आगाज़



दिनांक: 24 जुलाई 2025
स्थान: पटना, बिहार, बिहार सरकार के उद्योग विभाग एवं स्टार्टअप सेल द्वारा राज्य में नवाचार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के तहत आज से पूरे राज्य में जिला स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत पश्चिम चंपारण, किशनगंज, बेगूसराय, सुपौल, नालंदा, रोहतास, वैशाली, भागलपुर और पटना में भव्य आयोजन हुए।





इन आयोजनों में छात्रों, किसानों, जीविका दीदियों, महिला समूहों (SHGs) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने बिहार आइडिया फेस्टिवल पोर्टल पर अपने नवाचार आधारित विचार प्रस्तुत किए तथा कार्यक्रम स्थल पर आयोजित "आइडिया हैकथॉन" में भाग लेकर अपने विचारों को विशेषज्ञों के समक्ष साझा किया। कार्यक्रमों में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी, डीडीसी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की तथा प्रतिभागियों को नवाचार के लिए प्रेरित किया।

आज के आयोजन में राज्यभर के कुल 4875 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य के युवा, महिलाएँ एवं ग्रामीण नवप्रवर्तनकर्ता स्टार्टअप संस्कृति को अपनाने के लिए तत्पर हैं। बिहार आइडिया फेस्टिवल के ज़िला स्तरीय अभियान की यह शुरुआत पूरे राज्य में नवाचारों की पहचान और उन्हें स्टार्टअप में बदलने की दिशा में एक ठोस कदम है। 



बिहार आइडिया फेस्टिवल उद्योग विभाग और योरस्टोरी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ जीविका के सहयोग से शुरू की गई एक अनूठी पहल है। इसकार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं, छात्रों, स्वयं सहायता समूहों (SHGs), कारीगरों, किसानों आदि से 10,000+ उद्यमशील विचारों को जमीनी स्तर सेखोजना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विभाग का लक्ष्य राज्य के उभरते उद्यमियोंकी पहचान करना, बाजार संपर्क स्थापित करना और उनके लिए वित्तपोषण केअवसर सृजित करना है। इस आयोजन के विजेताओं को स्टार्टअप बिहार नीति के तहत 10 लाख रुपये की सीड फंडिंग के लिए पिचिंग राउंड में वाइल्ड कार्ड अवसर प्राप्त होगा। उन्हें ट्रॉफी और स्टार्टअप बिहार नीति के तहत अन्य प्रोत्साहनों से भी सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.startupbihar.in