दिनांक-24.07.2025
सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल नाजायज गाँजा 5.976 किलोग्राम (6 पैकट) बरामद। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए।।
उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेलवे प्रयागराज के पर्यवेक्षण में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में, श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा महोदय की देखरेख एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन क्षेत्रान्तर्गत जीआरपी चौकी कोशीकलां पुलिस टीम द्वारा नाजायज गांजा की तस्करी करने वाले अभियुक्त छोटू यादव पुत्र बालचन्द यादव निवासी ग्राम निमी दनियावां थाना दनियावां जिला पटना बिहार उम्र 20 वर्ष को रेलवे स्टेशन कोशीकलां के प्लेटफोर्म न0 ½ पर बने पैदल पुल के नीचे बनी सीट से दिनांक 24.07.2025 को समय 14.40 बजे किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल नाजायज गाँजा 5.976 किलोग्राम (6 पैकट) बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. छोटू यादव पुत्र बालचन्द यादव निवासी ग्राम निमी दनियावां थाना दनियावां जिला पटना बिहार उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से नाजायज गाँजा 5.976 किलोग्राम (6 पैकट)बरामद ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0स0-283/25,धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
पूछताछ विवरण- पूँछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि मैं ओडिशा से छोटे-छोटे पैकटों में गांजा पैक कर दिल्ली बनी झुग्गी झोपडियों में निवास करने वाले तिहाड़ी मजरूरों को बेच देता हूँ जहाँ पर लोग छोटी -02 पुडियों में खरीदते है । उन्हीं पैसों से मैं अपनी जरूरतें पूरी करता हूँ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
2.उ0नि0 अंकुज धामा चौकी जीआरपी कोसीकलां थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
3.उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,आरपीएफ पोस्ट कोसीकलां ।
4.आरक्षी 4886 अवधेश यादव,चौकी जीआरपी कोसीकलां थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।
5.आरक्षी सुभाष सिंह, सीआईबी शाखा आरपीएफ आगरा ।
6.आरक्षी निरंजन सिंह, सीआईबी शाखा आरपीएफ आगरा ।
मीडिया सेल
जीआरपी आगरा