पटना। आज दिनांक 1 जून, 2025, दिन रविवार को रोटरी क्लब ऑफ़ पटना सिटी द्वारा द इंडियन पब्लिक स्कूल, बेलवरगंज के प्रांगण में धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में रोटरी पटना सिटी के सदस्यों ने सांकेतिक रूप से तंबाकू को जला कर उसे ना प्रयोग करने का संदेश दिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब चेयरमैन श्री राजेश वल्लभ ने कहा:
“धूम्रपान सिर्फ व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, समाज के लिए भी घातक है। युवा पीढ़ी को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि वे नशे की इस बुरी लत से दूर रहें और एक स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दें।”
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री रवि शंकर प्रीत ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा:“धूम्रपान से होने वाली बीमारियाँ केवल आंकड़े नहीं, बल्कि असमय खोए हुए जीवन हैं। हमें शिक्षा, जागरूकता और सहयोग के ज़रिए इस बुराई के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना होगा।”
कार्यक्रम में सचिव डॉ ब्रिज मोहन प्रसाद, कोषाध्यक्ष रव्यांशु प्रीत, पूर्व अध्यक्ष अमित आनंद, राज कुमार राजन, अरविंद मेहता, गोविंद कनोडिया, विश्वजीत कुमार, रितेश यादव, सूर्यकांत गुप्ता, रोट्रेक्ट पटना सिटी के अध्यक्ष विशाल कुमार आर्य, शुभांगिनी गुप्ता, राहुल राज सिंह, मनजीत राज, पूजा भारती एवम चंदन कुमार सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति रही ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.