मालदा। पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा मवेशी टकराव (Cattle Run Over - CRO), मानव टकराव (Human Run Over - HRO) तथा पथराव की घटनाओं को रोकने हेतु लगातार केंद्रित प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं उपायों के तहत मंडल के संवेदनशील खंडों में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दैनिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों को CRO, पथराव तथा अन्य अवैध गतिविधियों की गंभीरता और उनके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने के लिए नियमित जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य जन-जागरूकता को बढ़ावा देना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है।
इसी क्रम में दिनांक 08.06.2025 (रविवार) को भागलपुर–बाराहाट सेक्शन के टेकानी, हटपुरैनी, पोड़ैयाहाट एवं कोइली खुटाहा हाल्ट पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों से संवाद कर उन्हें मवेशी व मानव टकराव की घटनाओं, आपातकालीन चेन खींचना (ACP) जैसी प्रणाली के दुरुपयोग, तथा पथराव जैसी घटनाओं से उत्पन्न खतरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही ट्रैक पर अवैध रूप से पार करने, पटरियों पर वस्तुएँ रखने, सिग्नल यंत्रों के साथ छेड़छाड़ करने, तथा रेलवे ट्रैक के समीप मवेशियों को चराने या बाँधने की गतिविधियों की गंभीरता को भी रेखांकित किया गया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल ट्रेनों की सुचारू आवाजाही में बाधा उत्पन्न करती हैं और विलंब का कारण बनती हैं, बल्कि यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरे में डालती हैं। साथ ही, इन कारणों से रेलवे की गतिवर्धन परियोजनाएँ भी प्रभावित होती हैं। जनता को यह भी स्मरण कराया गया कि ऐसी गतिविधियाँ रेलवे अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय हैं, और सुरक्षा व निर्बाध संचालन बनाए रखने के लिए जिम्मेदार व्यवहार अत्यंत आवश्यक है।
इन प्रयासों के अतिरिक्त, मवेशी टकराव की घटनाओं को रोकने हेतु मंडल के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बाड़बंदी (Safety Fencing) का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।
मालदा मंडल, यात्री सुरक्षा एवं ट्रेन संचालन की दक्षता सुनिश्चित करने हेतु कटिबद्ध है और इस महत्वपूर्ण मिशन में आमजन से निरंतर सहयोग की अपील करता है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.