श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रेलवे आगरा के निर्देशन में एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे इटावा की देखरेख में, थाना प्रभारी जीआरपी फर्रुखाबाद के नेतृत्व में व्यक्ति/वस्तओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 3/6/25 को समय करीब 12:40 रेलवे स्टेशन कन्नौज प्लेटफार्म ड्यूटी द्वारा बताया गया की गाड़ी संख्या 54156 कानपुर सेंट्रल पैसेंजर मैं एक महिला का हैंडबैग क्रीम कलर पीछे से चौथा पांचवा डिब्बा में छूट गया है प्लेटफार्म ड्यूटी बर्राजपुर HC अशोक कुमार द्वारा चैक किया गया पीछे से चौथे डिब्बे में टंगा हुआ मिला जरिये टेलीफोन महिला से संपर्क किया गया महिला ने बताया मे 15040 अनवरगंज एक्सप्रेस से आ रही हूं महिला के आने पर उन्हीं के द्वारा बैग को खोलकर चेक कराया गया चैक करने के बाद महिला ने बताया मेरा सामान पूरा है और बताया कि फर्रुखाबाद से चल कर कन्नौज उतर गए ये चौकी उमर्दा थाना इंदरगढ़ के रहने वाले हैं पूरा सामान चैक करा कर सुपुर्द किया गया ।
अपना हैंडबैग पाकर महिला ने थाना जीआरपी फर्रूखावाद पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा की गयी ।
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.