दिनांक 20 -06-2025 (शुक्रवार) को जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार के पूरबसराय मुंगेर स्थित आवास में स्वर्गीय जगदम्बी प्रसाद यादव जी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ० अरुण पोद्दार जी के अध्यक्षता में मनाई गई।
अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष डॉ अरुण पोद्दार जी ने कहा जगदम्बी बाबू बहुत ही कर्मठ एवं पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में अपने आप को स्थापित किए वो केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री साथ ही वाणिज्य एवं उद्योग राज मंत्री के रूप में कई सराहनीय कार्य किए वो आज के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता प्रोफेसर ओम प्रकाश ठाकुर जी ने कहा जगदंबी बाबू ने पार्टी को एक पौधे की तरह सिंचने का काम किया जो अभी वट वृक्ष के रूप में दिखाई दे रहा है उनकी सादगी ही उनकी पहचान है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार पोद्दार, नगर अध्यक्ष हिमांशु कुमार, कविता सहनी, जिला मीडिया सह प्रभारी चेतन कुमार, रवि शर्मा, अजीत कुमार छोटू, रूद्र शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.